धान खरीदी केंन्द्रो मे अव्यवस्था व सरकार के वादा खिलाफ़ी पर कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो

अंबिकापुर सरगुजा

 

–धान खरीदी केंन्द्रो व्याप्त अव्यवस्था के विरोध पर धरना प्रदर्शन कर 11.विन्दुओं मे ज्ञापन सौपा गया l

धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3217 रुपए देने की मांग किया गया,

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज रामानुजनगर साफ्ताहिक बज़ार मे धरना प्रदर्शन किया गया l

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर रामानुजनगर ब्लॉक मुख्यालय मे आज कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सफ्ताहिक बज़ार मे आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम क़े दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर साय सरकार को घेरा कहा की धान खरीदी मे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 

धान क़े रकबा मे कटौती कर दिया गया है

 सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की समस्या है

 धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों मे जगह की किल्ल्त है 

टोकन नहीं कटने से किसान परेशान हैं।

 वक्ताओं ने आगे कहा भाजपा चुनाव पूर्व कहा था प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोली जाएगी प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी, लेकिन मात्र जुमला ही निकला,

 परन्तु उनकी वादें उनकी घोषणाएँ केवल लोक लुभावने बनकर रह गयी,,

आज किसानों को भारी तकलीफ हो रही है भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने से मतलब होता है 

सरकार मे आने क़े बाद जनता से कोई सरोकार नहीं रहती।

 ज़ब छत्तीसगढ़ मे किसानों की सरकार थी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी 

तब किसानो क़े विकास क़े लिए योजनाएं बनाई गयी थी,

धान क़े समर्थन मूल्य क़े अतिरिक्त राशि को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना क़े नाम से दिया गया 

परन्तु भाजपा ने एक मुश्त 3100 देने की बात कर जुमलेबाजी की है,, जो विडंबना है किसानों के लिए,

कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल क़े दर से पैसा देने की बात कही गयी थी 

परन्तु केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य मे वृद्धि किये जाने पर 2500 से बढ़कर 2600 रुपए प्रतिक्विंटल क़े दर से पैसा देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया था,

 ठीक वैसे ही आज भी केंद्र सरकार द्वारा पुनः समर्थन मूल्य मे वृद्धि की गयी है,

मानवीयता क़े नाते और अपने घोषणा पर अमल करते हुए प्रतिक्विंटल 3217 रुपए भाजपा को देनी चाहिए किन्तु सरकार की करनी कथनी एक वर्ष मे सबके सामने होने की बात कही,,

 कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना क़े माध्यम से मांग करती है किसानों को हो रही तकलीफ को खत्म कर 3217 रुपए क़े दर से प्रतिक्विंटल धान का पैसा दें अगर ऐसा नहीं होता तो आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन किया जायेगा,,

  कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमकी देते हैं की किसानों क़े धान खरीदी क़े संबंध मे जो कोई भी बात करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी मैं खुली चुनौती देता हुँ कांग्रेस पार्टी किसानों क़े साथ थी है और रहेगी किसानों क़े हित मे लड़ाई लड़ने जेल जाने को तैयार हैं हम।

 हो रही परेशानियों व धान क़े समर्थन मूल्य को लेकर कर रहे वादा खिलाफ़ी क़े विरोध मे, प्रदेश मे साय सरकार की अगुआई मे फलते फूलते नशे क़े महिलाओ बहनों पर हो रहे अत्याचार, चाकू बाजी हत्या सहित अपराध का गढ़ बन चूका छत्तीसगढ़ मे कानून व्यवस्था चरमरा गई है,

 

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन मे ये रहे मौजूद

जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप साहू प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेश राजवाड़े, इस्माईल खान महेंद्र साहू,गोपाल शर्मा , आनंद कुंवर विमला मराबी, शमशेर खान विजय साहू, हेमेंद्र साहू सहित भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और किसान साथी मौजूद रहे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india