पतरापाली में आनंद मेला का आयोजन संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव का समापन बच्चों ने दिया मनमोहक प्रस्तुतियां

सूरजपुर अनिल साहू विकासखंड रामानुजनगर के संकुल पतरापाली में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमे पतरापाली एवम दवना से प्राथमिक, माध्यमिक बच्चों का तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के समापन पर मां सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पुष्प, दीप सरपंच श्रीमती अंजली सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य तिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज एवं विशिष्ट तिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, सरपंच श्रीमती अंजली सिंह, संकुल प्राचार्य नवल सिंह, बीआरसी हजारीलाल चक्रधारी, बीपीओ रवीनाथ तिवारी के द्वारा किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा आज अंतिम दिवस पश्चात पुनः पढ़ाई पर जोर दे। परीक्षा सामने है जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसे अतिरिक्त समय देकर पूरा करें। एबीईओ मनोज साहू ने लेकर शिक्षको को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु “मोबाइल काल सेंटर” एवम “नोटिस कार्नर” स्थापित करने का कॉन्सेप्ट दिया गया। विद्यालय में मोबाइल कॉल सेंटर की स्थापना करें एक रजिस्टर में माहवार छात्रों का नाम, पिता का नाम,मोबाइल नंबर का कलम खींचे जिसमें अनुपस्थित छात्रों के पालकों को फोन कर तिथि अंकित करें, इसी प्रकार विधिवत नोटिस रजिस्टर संधारित कर नोटिस काट करके अनुपस्थित छात्रों के पालकों तक भेजें और सभी शिक्षक अपने कौशल एवं उत्तम व्यवहार से ऐसे पालकों का काउंसलिंग करें जिससे अगले कार्य दिवस में अपने बच्चों को विद्यालय भेज सकें। पालकों को अनिवार्य रूप से बुलाकर छात्रों की प्रगति और उनके कमीयों को बताएं और समन्वित प्रयास से दूर करने का प्रयास करें। तीन दिवसीय कार्यक्रम में माध्यमिक शाला स्तर पर बालक कबड्डी एवं खो खो में मा.शाला पतरापाली विजेता रहा। वही बालिका खोखो में मा.शाला दवना, बालिका कबड्डी में मा.शाला पतरापाली, सामूहिक नृत्य मा.शाला पतरापाली, रंगोली में सालू साहू, चित्रकला में अंजली यादव, लम्बी कूद में जागेश्वर सिंह साथ ही ऊँची कूद, बोरा दौड़, जलेवी दौड़, रस्सी दौंड, टोरा कोटा, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, सहित 20 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा आनंद मेले में रसोरा, पूवा, आलू छौंका, फुल्की, चना रोस्ट, आलू चाप, लेस, कुरकेरे, चॉकलेट एवम अन्य सामग्रीयो को बच्चे क्रय विक्रय करना सीखें। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक बी आर हितकर, कृष्ण नारायण सोनवानी, शिक्षक महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, योगेश साहू, कृष्ण यादव, नंद कुमार सिह, सुखलाल सिंग, अलका कुजूर, अमोल भैना, धीरेन्द्र सिंह, परवीना, अंजलि, आशा पांडेय, संध्या द्विवेदी, उर्मिला, सुमेर साय सिंह, आरती पटेल, कारमेल सिंह, अमृता दुबे, बनारसी सिंह, रामनरेश गुप्ता, सविता साहू, रघुनाथ, विजय सिंह सहित संकुल के समस्त स्टाफ, छात्र छात्रायें, पालक एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक जेडी सिंह ने किया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips