पत्रकार सुरक्षा कानून बना मजाक अब तक मात्र जुमलेबाजी रही

पत्रकार सुरक्षा कानून  बना मजाक 

अंबिकापुर/ब्यूरो 

भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ बहुत बड़ा मजाक किया है

विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून पास करा कर पूरे देश में वाहवाही लूट ली लेकिन वास्तविकता में अभी तक पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में लागू नही हो पाया जो खेदजनक है 

 

अब जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मात्र 2 माह का समय शेष है इसलिए   

पत्रकारों को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि यथाशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में लागू किया जाए

भाजपा कांग्रेस सिर्फ मीडिया का उपयोग कर रही है

लाखो रुपए का विज्ञापन देकर दैनिक अखबारों का मुंह चुप करा दिया है

गैर दैनिक अखबारों द्वारा उठाई गई समस्या पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता 

यू ट्यूब चैनल के पत्रकार माईक लेकर वसूली में लगे रहते हैं जिस पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते l

पत्रकारों का जीवन बीमा का भी ध्यान नहीं रखा जाता ऐसी स्तिथि मे सम्पूर्ण मिडिया कर्मियों को पत्रकार सुरक्षा कानून को पास कराने की पहल आवश्यक करनी चाहिए जिससे पत्रकारों का भविष्य  अंधकार से मुक्त हो पायेगा l

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india