सरपंच के पहल से कोटवार को मिला माईकचोगा
सूरजपुर —– जिले के रामानुजनगर ब्लांक के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत परशुरामपुर के युवा सरपंच लाल केश्वर सिंह सरूता के द्वारा गुड़ी कोटवार को एक माईक वितरण किया क्योंकि परशुरामपुर पंचायत बड़ा होने के कारण लोगों को पंचायत की सुचना एवं गांव की बैठक सभी वार्ड में लोगों सुचना नहीं हो पाता था, लेकिन अब माईक मिलने से सभी तरफ दुर दुर से आवाज पहुंच सकती है माईक मिलने से कोटवार को काफी खुशी हुआ और ग्रामीणो ने भी काफी प्रसन्न होकर सरपंच जी को धन्यवाद दिया की गांव की हर समस्याओं पर खड़े होकर सहयोग प्रदान करते हैं,, माईक वितरण में सचिव एवं पंच कवल साय उपस्थित थे l
Author: Aashiq khan
Post Views: 50