पालक बालक मेगा सम्मेलन सलका विद्यालय मे हुआ सम्पन्न

उदय पुर प्रतिनिधि.

भरतलाल गुप्ता 

शा .उ. मा. विद्यालय सलका में संपन्न हुई पालक बालक मेगा बैठक!

 

शासकीय आदे शानुसार शासकीय उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय सलका में अभिभावक शिक्षक मेगा बैठक का माध्यमिक विद्यालय सलका मैं बैठक संपन्न किया गया!   

           कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अभिभावक एवंशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शालेय परिवार की ओर से स्वागत की तैयारी के अनुसार छात्राओं द्वारा बंदन लगाकर पुष्प के साथ स्वागत करते हुए सभा स्थल तक आसन ग्रहण कराया गया। 

               कार्यक्रम की प्रारंभ में भारत माता एवं सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम दोपहर 12:00 से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक अनवरत संचालित रहा जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बी, बी, राम द्वारा किया गया ! तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एस एम डीसी अध्यक्ष मीडिया प्रभारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय से आश्रित ग्रामों के छात्र-छात्राओं के अभिभावको को पुष्प गुछ से स्वागत सालेय परिवार सलका की ओर से किया गया।

         ‌‌ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ऋषि कुमार पाण्डेय द्वारा पालक शिक्षक बैठक की एजेंडा को सभी के समक्ष रखा गया! जिसमें विद्यालय के अर्धवार्षिक परीक्षाफल के बारे में विद्यार्थी केशत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में ,विद्यार्थियों में परीक्षा से डर को दूर करना, शाला के अन्य गतिविधियों को उपस्थित पालक अभिभावक,ग्राम पंचायत सरपंचों को शाला के अन्य कार्य के बारे में निवेदन करने हेतु समस्या रखा गया। 

       एजेंडा क्रमांक एक के अनुसार कक्षा नवमी ए आशीष कुमार एक्का व्याख्याता विज्ञान के द्वारा, कक्षा नवमी बी श्रीमती पूनम दुबे व्याख्याता अंग्रेजी कक्षा नवमी सी कैलाश सिंह पैकरा कक्षा दसवीं ए व्याख्याता नरसिंह कुमार सूर्यवंशी, कक्षा दसवीं बी श्रीमती मंजू कुजूर, कक्षा ग्यारहवीं ए व्याख्याता सुश्री मेरीबहालेनधान, कक्षा ग्यारहवीं बी व्याख्याता ऋषि कुमार पांडेय, कक्षा 12वीं ए व्याख्याता गुरूदास महंत, कक्षा 12वीं बी व्याख्याता रमेश कुमार चंद्रा कक्षा शिक्षकों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को उपस्थित अभिभावक पालक एवं विद्यार्थियों के समक्ष अपने-अपने कक्षा का अवगत कराते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने-अपने विचार रखें। परीक्षा परिणाम तिमाही परीक्षा की तुलना में श्रेष्ठ रही इसके बाद आगंतुक पालक अभिभावकों अवगत कराते हुए भरत लाल गुप्ता के द्वारा शिक्षक के प्रति अभिभावकों को बच्चों का दायित्व के बारे में उच्च अधिकारी प्राचार्य एवं सभी कर्मचारी जिम्मेदार होने की बात करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी सारशब्दों में अपना विचार व्यक्त किया। इसके बाद उपस्थित विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार जायसवाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, धरम यादव , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखंड विधायक शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों की परीक्षा से डर से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए अपने-अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये। संस्कृत सामाजिक विद्यालय सलका के प्राचार्य बाल भगवान राम के द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों पलकों से बच्चों के प्रति पढ़ाई में रुचि रखने के लिए अपने-अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह निश्चित करने उनकी पढ़ाई के स्तर को ध्यान में रखने वाले विचारों से अवगत कराये। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को जो वार्षिक परीक्षा में 90% लाने वाले बच्चों को पिकनिक लेजाने , एवं अपनी ओर से प्रति छात्र जो 90% से ऊपर लाने वालों को 5000 रुपए पुरस्कृत करने हेतु घोषणा किए। कार्यक्रम की समापन की घोषणा ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गयाl उपस्थित सभी अभिभावक पलकों सरपंचों अतिथियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया l

              कार्यक्रम मे खिरवार प्रसाद, कैलाश सिंह पैकरा, पूनम दुबे, मंजू कुजूर, सुश्री मेरीबहालेनधान रमेश कुमार चंद्रा नरसिंह कुमार सूर्यवंशी तुलेश्वरी सिंह मरावी रोहित कुमार बंजारा गुरुदास महंत नानसाय लालसाय मंगलूराम सभी लोगों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपनी सहयोग प्रदान कियाl कार्यक्रम की संचालन आशीष कुमार एक्का एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ऋषि कुमार पांडेय के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india