पीएम श्री प्राथमिक शाला को उत्कृष्ट विद्यालय की ओर अग्रसर पहल

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

उदयपुर सलका 

               पीएम श्री को बेहतर बनाने स्थानीय जन भागीदारी समिति गठन को लेकर बैठक संपन्नl

         दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोच्च प्राथमिकता के म द्दे नजर पीएम श्री को न्यू से आखरी मंजिल तक देना होगा बेहतर आधारl

          

बहु प्रतीक्षित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय की प्रारंभिक पृष्ठभूमि की जिज्ञासा वा ब्लॉक में अपने तरह का विशिष्ट शैक्षिक स्कूल की क्रियाकलापों को अति विशिष्ट मुर्त रूप दिए जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,विद्यालय स्टाफ, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शैक्षिक हब कहे जाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में बैठक हुई संपन्न!

बैठक में प्राथमिक शाला सलका के प्रधान पाठिका

श्रीमती पदमा सिंह प्रभारी पीएम श्री ने प्रधानमंत्री स्कूल की विभिन्न पहलुओं को मुल् काफी से वाचन करते प्राथमिक स्तर पर वित्तीय उपलब्धता के आधार पर किए जाने वाले क्रियाकलापों के संबंध में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष जानकारी प्रस्तुत कीl

            उन्होंने बताया कि ब्लॉक में अपने तरह का यह एक विशिष्ट विद्यालय स्थापना संचालित विद्यालय में ही कई सारे प्राथमिक सुविधाओं को जोड़कर शैक्षिक स्तर को गुणवत्ता युक्त बनाने आसान शैक्षिक पहलुओं को प्राथमिकता देकर बच्चों को विभिन्न माध्यमों से उच्च शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जाना पीएम श्री का प्रथम उद्देश्य होगा 

तत्पश्चात क्रमशः अन्य शैक्षिक गतिविधियों का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाना है!

बिंदुवार सभी तथ्यों की जानकारी प्राचार्य सांसद प्रतिनिधि सरपंच संघ अध्यक्ष प्रेस सामाजिक कार्यकर्ता के विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए प्रभारी ने अस्वस्थ किया कि कार्य योजना की बेहतर संचालन में जन भागीदारी आवश्यक होगा !

जिसके परी पालन में पीएम श्री स्थानीय समिति का गठन किए जाने का भी निर्णय किया गया!

जिसमें जिले का प्रथम स्तर का श्रेष्ठ विद्यालय बनाए जाने की कड़ी में प्राचार्य व प्रभारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया!

बैठक में बीबी राम ,ऋषि पांडे ,राम सिंह, संतोष जायसवाल, भरत लाल गुप्ता ,महिपाल सिंह, धर्म सिंह .मुन्नाराम, बनारसी दास, खेलावन निषाद, नवीन कुमार , पदमा सिंह, मानसिंह ,कमलेश हेमप्रकाश, रवि लाल आदि उपस्थित रहे!

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips