पीपीईएस कार्य से संबंधित कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर अनिल साहू भारत  निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए 29 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे से एवं 12ः00 बजे से दो पालियों में पीपीईएस डाटा एन्ट्री कार्य से संबंधित कर्मचारी (कम्प्यूटर ऑपरेटर/सहायक ग्रेड- 03) का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सहायक प्रोग्रामर श्री उमेश कुमार आयाम जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर द्वारा यह बताया गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्तर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 सम्पन्न कराया जाना है जिसे दृष्टिगत रखते हुए मतदान दल से संबंधित कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए मतदान दल से संबंधित कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है। विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में कर्मचारियों के तैयार डाटाबेस की जानकारी को अद्यतन करने एवं यदि पूर्व डाटा एन्ट्री में त्रुटि हुई है तो उसे सुधार करने तथा स्थानान्तरित एवं नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी की जानकारी पीपीईएस वर्जन 3.7 में 07 फरवरी तक सुधार अपडेशन पूर्ण किया जाना है। इस वर्जन में केवल नव नियुक्त एवं स्थानान्तरण पश्चात जिले में आए अधिकारी, कर्मचारियों की एंट्री की जानी है एवं जिले से स्थानान्तरित कर्मचारियों की एंट्री हटाई जानी है। अन्य प्रविष्टियां पूर्वानुसार सुरक्षित रहेगी। उक्त संबंध में पीपीटी के माध्यम से उक्त जानकारी संबंधित कर्मचारी (कम्प्यूटर ऑपरेटर / सहायक ग्रेड- 03) को विस्तारपूर्वक बताया गया।
   इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम प्रशिक्षण के दोनों पाली में उपस्थित रहें। उनके द्वारा त्रुटि रहित डाटा एन्ट्री कार्य पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र डीडीओएस को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips