पूरे जिले में आंगनवाडी केन्द्र के संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल/धरना इन मांगों को लेकर किया जा रहा है

अनिल साहू 

जिला ब्युरो चीफ (सुरजपुर )

आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने इन मांगों को रखा हड़ताल के बीच

1. आंगनबाडी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित  श्रेणी में शामिल किया जाए।

2.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित नही होने तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 18000/- सहायिका को 9000/- प्ररिमाह भुकतान किया जाये।

3.वर्तमान में शासन द्वारा  मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता का पद समाप्त करते हुए सीधे मेंन आंगनबाडी कार्यकर्ता का पद निकाला जाये साथ ही वर्तमान में जो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उन्हें मेंन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित किया जाये।

4.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की 9 माह की यरियर्स राशि का भुगतान जल्द से जल्द आँगन बाडी कर्मियों के खाते में किया जाये।

5.पोषण ट्रेकर में कार्य हेतु एंड्राइड फ़ोन सिम इंटरनेट खर्च की निर्धारित राशि का भुकतान किया जाये।

6.नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्रो को प्रिया प्राइमरी स्कूल में बदलने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रिया प्राइमरी टीचर व सहायिका को प्रिया प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षण के अनुभव पर उनकी शौक्षणिक योग्यता को देखते हुए देकर प्रशिक्षण पदोन्नति की जाये।

7. आँगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि जीवन निर्वाह भत्ता सेवा निवृत्त भत्ता उनके एवम उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उनके बच्चो के लिए शिक्षा की सुविधा लागू की जाये।

8. सुपरवाइजर का पद भरने के लिए आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से ही वरिष्ठता एवम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाये

इन सब मांगो को लेकर आँगनबाड़ी के कार्यकर्ता हड़ताल में बैठे हुए है

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips