प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए बनी वरदान

अनिल साहू

सूरजपुर । पीएम स्वनिधि योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते प्रथम ऋण के रूप में दस हज़ार द्वितीय ऋण में बीस हज़ार एवं तृतीय ऋण में पचास हज़ार रूपये का ऋण का प्रावधान है, नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने सभी नगरीय निकायों में फॉर्म भर प्रकरण बैंको को प्रेषित किया जाता है एवं अब तक सूरजपुर जिले में 1146 हितग्राहियों को मिली ऋण राशि वितरित किया गया है,

योजना से लाभान्वित सूरजपुर निवासी श्री आनंद सोनी ने बताया कि वे लिट्टी चोखा का ठेला सूरजपुर जेल पारा, नया बस स्टैंड के पास चलाते हैं, जिसके लिए उन्होंने पहले 10,000 का ऋण लिया उसके बाद 20,000/- रुपए ऋण और इसे भी चुकाने के बाद तीसरे ऋण के रूप में उन्हें 50,000 का ऋण प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने प्राप्त राशि से व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि किया एवं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पा रहा हुं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्य मंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हम जैसे लोगों को बड़ी सहायता मिल रही हैं।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india