अम्बिकापुर ब्यूरो
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील लुण्ड्रा के ग्राम डकई निवासी सुखराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बंधन मरकाम, तहसील बतौली के ग्राम बांसाझाल निवासी रंजीता की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस दिलराम, तहसील लखनपुर के ग्राम बकीरमा निवासी सचिन कुमार की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भगोतिया एवं तहसील अम्बिकापुर के ग्राम कांतिप्रकाशपुर के धनेश्वरी इन्दवार की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके वारिस जगमोहन इन्दवार के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैं।
Author: Aashiq khan
Post Views: 61