प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 4 लाख रूपये की राशि मंजूर

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया _कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतक व्यक्ति के वारिस के लिए 4 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुण्ठपुर ग्राम पाण्डवपारा की आस्था कश्यप की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री भावानन्द कश्यप के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैैं।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india