फुटबॉल प्रशिक्षण हेतु पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों का लिया गया साक्षात्कार

CG आजतक न्यूज

सूरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इण्डिया योजना अंतर्गत खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए खेलो इण्डिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देषन एवं कलेक्टर इफ्फत आरा व जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया योजनांतर्गत सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हर्राटिकरा खेल मैदान में फुटबॉल खेल का लघु केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु चयन किया गया है। लघु केन्द्र हर्राटिकरा में केवल चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। खेल मैदान हर्राटिकरा में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। चयन ट्रायल में केवल 09 से 17 वर्ष के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक व बालिका वर्ग से 18-18 खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। खिलाड़ियों का चयन मोटर एबिलिटी टेस्ट व फुटबॉल के स्किल टेस्ट के माध्यम से किया गया। लघु केन्द्र हर्राटिकरा में खिलाडियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाडियों के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिये फुटबॉल के इच्छुक पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त पद हेतु 03 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका साक्षात्कार संयुक्त कार्यालय सूरजपुर में किया गया। चयन ट्रायल व साक्षात्कार को सफल बनाने में संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु शुक्ला, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन, व्यायाम शिक्षक श्री सोमेश लामा, राजकुमार नायक, अनमोल तिग्गा, पंकज डोंगरे, उजित मरकाम सहित जिला प्रषासन, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग आदि का विषेष सहयोग रहा।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips