सूरजपुर जिले भईया थान स्थित ग्राम पंचायत भवराही रजा नगर मे विशाल जशने जलसा का कार्यकर्म आयोजित किया गया,
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि जैरे सरपरसती ज़नाब अब्दुल रहमान रजा साहब,विशिष्ट अतिथि के रूप मे बरकत अहमद कोशरुल कादरी जबलपुर तथा तिलावते कुरआन असगर अली के गरिमामयी उपस्तिथि मे आयोजित किया गया
विदित हो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरजपुर जिले के भईया थान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवराही के उर्दू मदरसा के मैदान मे एक दिवसीय जलसा का भव्य आयोजन हुआ, 21 फ़रवरी कों दिन मे सुबह 11 बजे दिन से महिलाओं कों शशक्त करने एवं समाज कों एक सूत्र मे बाँधने हेतु महिलाओं के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया जहाँ पर जिले और संभाग भर से पहुंची महिलाओं कों दिन और दुनिया के बारे मे नसीहत दिया गया, इस कार्यकर्म कों सम्बोधन और अपने कथा बतौर रवीना फ़ातिमा, नाज फातिमा, आफरीन फातिमा, करिमुन निशा, शहाना नूरी रायपुर,, आशिया फातिमा, गुलनाज फ़ातिमा द्वारा समाजिक दृष्टिकोण से महिलाओं कों समाज के रीति रिवाज रोजा नमाज, खैरात, जकात, और हज के बारे मे बारीकी से जानकारी दी, तथा आपसी भाई चारे का संदेश दिया जिस पर महिलाओं ने अपना समर्थन दिया जिससे दूर दूर से आई आधा दर्जन आलिमाओ ने ख़ुशी जाहिर की, अंत मे अपने ईष्ट देवताओं कों याद करते हुए सभी जिन्दा व मुर्दाओ के हक मे दुआ की गई,जिससे काफी संख्या मे पहुंची मुस्लिम समाज की महिलाये काफी खुश दिखी
.,वहीं रात्रि कालीन मे पुरुषो के लिए भव्य जलसा का आयोजन कर्ता
जुमला ओह देदरान जामिया गुलशने फ़ातिमा रजानगर मदरसा भवराही के मैदान मे सम्पन्न हुआ कार्य कर्म से मुख्य अतिथि जैरे सर परस्ती एवं विसिष्ठ अतिथि बरकत अहमद कौशरुल कादरी ने अपने अल्लाह पाक और उनकेपैगबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे मे जिक्र किया एवं उनकेl कहे बताये गए मार्गो मे चलने कों आग्रह किया,
उउल्लेखनीय है की जलसे कों आदर्श बनाने के उद्देश्य से शब्बीर बरकाती साउथ अफ्रीका द्वारा बेमिसाल नात शरीफ पेश किया जिससे मजमा उठ कर उनका स्वागत इस्तकबाल किया ओर उनके नात से एक अजीब सा हलचल हो गया जिसने पुरे महफ़िल कों अपने पाले मे रख दिया,,
जिससे नोटों की बरसात हो गई, सखावत हुसैन मुरादा बादी ने लोगों कों ऐसा समा बाँधा की लोग अपने जगहों से उठ नहीं पाए,
इसी तरह मोहम्मद शहाबुद्दीन रजवी बरेली शरीफ ने भी ऐसी कशीष दी की लोगों ने नारे लगाने शुरू किये तो मजमा झूम उठा
, महीरुल कादरी कलकत्ता ने ऐसा शायरी समाज कों दी जिससे समाज की आखें खोल दी,
जिससे हर मुसलमान अपने बच्चों कों शिक्षा कीओर अग्रेषित किया जिससे जलसा मे जान आ गया कमेटी के सदर ज़नाब उमर सुन्नी गुड्डू भाई , ने बताया की यह कार्यकर्म समाज के एकता अखंडता ओर भाई चारे के उद्देश्य से कराया गया
जिससे समाज के लोगों मे एक अच्छा संदेश अब दिखेगा समाज के लोग पढ़ लिखकर नेक इंसान बन सके ऐसा उनका प्रयास था ओर हमेशा रहेगा,
कार्यक्रम के अंत मे सभी ने अपने ईष्ट अल्लाह ओर उनके पैगबर के समाने अपने अपने घर दूकान परिवार सहित देश दुनिया के लिए दुआ खैर माँगा,
आने जाने वालो के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था कमेटी की ओर से बेहतर व्यवस्था किया गया था,
उर्दू मदरसा मे पढ़ने वाली दस छात्रों कों प्र्स्संस्त्री पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया,जलसा के दिन ग्राम भवराही मे सुबह से ही शहरों की भाँती भीड़ दिखा एवं लोगों मे उत्साह का वतावरण था
कार्यकर्म स्थल से कुछ ही दूरी मे विभिन्न प्रकार के खाने ब खिलोने की दूकान सज गई थी जहाँ पर लाखों की दुकानदारी ब व्यपार हुई,,,
, वहीं आने जाने मे लोगों कों दिक्क़ते भी हुई लेकिन भीड़ दिन ओर रात दोनों मे बराबर थी, लेकिन किसी तरह का अप्रिय घटना नहीं हो पाया जिससे कमेटी ओर आयोजक समिति ने पुलिस प्रसासन का आभार व्यक्त किया है,