भव्य व गरिमामय से मनाया जाएगा 78वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह

नीरज साहू

जिलास्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में होगी आयोजित

कोरिया । आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 78वीं स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह संबंधित विभागों के अधिकारियों को भव्य व गरिमामय आयोजन के लिए तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक कार्य 13 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल में आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण कर लें साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन डॉक्टर, स्टॉफ सहित अन्य आवश्यक साधन-संसाधन उपलब्ध करना सुनिश्चित हो।

स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी-
ग्राउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण एवं नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर को सौंपी गई है, वहीं शामियाना टेंट एवं बैठक, मंच पर कारपेट एवं तिरपाल, माइक व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिक), राष्ट्रीय ध्वज एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, बेरिकेटिंग हेतु बाँस बल्ली की व्यवस्था वन व लोक निर्माण विभाग, बेरिकेटिंग एवं लाइनिंग की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, साज-सज्जा, गमले एवं गुलदस्ते की व्यवस्था उद्यान विभाग, विद्युत व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विभाग, कबूतर की व्यवस्था पशु चिकित्सा, गुब्बारे की व्यवस्था महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, बैंड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण की व्यवस्था, जिला पंचायतएवं उप समाज कल्याण, प्रशस्ति पत्र के वितरण एवं छपाई की व्यवस्था आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा, मुख्य अतिथि के सत्कार की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार को लाने ले जाने तथा रुकवाने की व्यवस्था जिला पुलिस विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सर्व थाना प्रभारी कोरिया, परेड निरीक्षण हेतु खुली जिप्सी पुलिस अधीक्षकएवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उद्घोषक की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं उदघोषक को कार्यक्रम (पल-प्रतिपल) की सूची समय पूर्व देने की व्यवस्था आदिवासी विकास एवं जिला षिक्षा अधिकारी तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरिया को दी गई है।
इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार हेतु शील्ड एवं पुरस्कार की पूर्ण जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कोरिया, मिष्ठान वितरण की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी एवं खनिज अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान कोरिया को दिया गया है। समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था वनमंडलाधिकारी बैकुंठपुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग करेंगे। समारोह स्थल पर पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं फ़ायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips