*भाजपा के परिवर्तन यात्रा में आसाम के मुख्यमंत्री होंगे शामिल* *मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा भैयाथान में आमसभा को करेंगे संबोधित*

सुरजपुर अनिल साहू । छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा की परिवर्तन यात्रा में आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा भटगांव विधानसभा क्षेत्र के भैयाथान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।भाजपा की परिवर्तन यात्रा-2 जशपुर मां खुड़िया रानी से प्रारंभ हो गई है।परिवर्तन यात्रा चतुर्थ दिवस में भैयाथान पहुंचेगी।भाजपा जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी ने बताया कि 19 सितंबर को प्रातः11बजे हिन्दू हृदय सम्राट आसाम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व सरमा हेलीकॉप्टर से भैयाथान समौली स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे।इसके बाद हाई स्कूल मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।विशाल आमसभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से तैयारी प्रारंभ कर दी है।कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने भाजपा ,भाजयुमो व महिला मोर्चा को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।कार्यक्रम के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी व सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने हेलीपैड व सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india