भारतीय सेना में भर्ती अग्निवीर हेतु कार्यशाला का आयोजन

सूरजपुर अनिल साहू कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती 2024 हेतु आवेदकों को प्रेरित किये जाने सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से रिटायर्ड सब मेजर सतीश कुमार, सहायक भर्ती अधिकारी, सैनिक भर्ती कार्यालय बिलासपुर से सुबदार मेजर शिवेन्द्र नारायण पाण्डेय, एवं पैरा कमांडो स्पेशल ट्रेनर पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा आदि के उपस्थिती में 29 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे से कार्यशाला का आयोजन ऑडोरियम, रिंगरोड, न्यू सर्किट हाउस के बगल में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत स्तर पर भी अलग-अलग कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें शा. महाविद्यालय ओड़गी में 28 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे से, शा. महाविद्यालय रामानुजनगर में 01 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से, शा. महाविद्यालय प्रेमनगर में 01 मार्च को दोपहर 2ः00 बजे से, शा. महाविद्यालय भैयाथान 02 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से तथा शा. महाविद्यालय प्रतापपुर में 02 मार्च को दोपहर 2ः00 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला में जिले में संचालित समस्त महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित होगे। थल सेना अग्निवीर भर्ती 17 से 21 आयु वर्ष के कोई भी पात्र आवेदक इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कार्यशाला में यह बताया जाएगा कि कैसे हम आर्मी में अपनी सेवा दे सकते है इसमें चयन हेतु कैसे तैयारी की जावे एवं इस जॉब में हमें क्या-क्या सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाती है। जिले के आवेदकों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips