मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_ कलेक्टर एवं जिला स्वीप कोर समिति, के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहे है। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय सोरगा मे एसईसीएल के समन्वय से मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बूथ क्रमांक 64 पर 27 अगस्त को स्पीप कार्यकम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं उपस्थित नवीन मतदाताओं के द्वारा बूथ प्रांगण में स्वीप गतिविधि आधारित स्वीप रंगोली प्रतियोगिता ,स्वीप मेहंदी प्रतियोगिता, स्वीप चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं से मतदान करने एवं मतदान करवाने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प कराया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी  एवं अतुल गुप्ता एसईसीएल द्वारा मतदान की उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया गया। उनको मतदान का महत्व बताया गया, उन्हे 48 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनको बीएलओं के माध्यम से नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया गया। विशेषकर नवीन मतदाताओं एवं नव वधु का नाम भी वोटर लिस्ट में जुडवाने हेतु कहा गया। बूथ को व्यवस्थित करने एवं आदर्श मतदान केन्द्र हेतु सभी सुविधाओं को पूर्ण करवाने हेतु शिक्षकों एवं बीएलओ को समझाईश दी गई।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी एसईसीएल क्षेत्र, गुप्ता एसईसीएल , श्री अनिल द्विवेदी, श्री अलुलकांत, श्री शिवचरण सिंह बीएलओ, श्री देवव्रत पाण्डेय, श्री शिवनारायण, श्री हरवंश, श्री शीतल; श्री प्रशान्त सिंह आदि उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india