मतदान दलों का तृतीय दिवस प्रशिक्षण सम्पन्न

सूरजपुर अनिल साहू 18 अक्टूबर विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षण स्थल क्रमशः शासकीय पं. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर, शा. बालक उ.मा.वि. सूरजपुर एवं शा.कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर में आयोजित किया गया। जिसका निरीक्षण जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। अधिकारी द्वय द्वारा तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों में निरीक्षण करते हुए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को अपना दायित्व निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के सदस्य टीम भावना से काम कर मतदान को नियमानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये मतदान के दौरान प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्रों का पूर्व से ही अध्ययन कर उसमें क्या जानकारी भरी जानी है, तत्संबंध में तैयारी कर लें प्रयुक्त होने वाली लिफाफे में कौन-कौन सी प्रविष्टि की जानी है, यह देख लें वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार न्यूनतम 50 वोट डलवा कर सी.आर.सी. कर डाटा को डिलीट कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल के सभी सदस्यों को पीठासीन अधिकारी की निर्देश पुस्तिका को गहराई से अध्ययन करने के निर्देश दिये गये मतदान दलों को ई.व्ही.एम. एन्ड व्ही. व्ही. पेट का संचालन, मतदान सामग्री का चेक लिस्ट के अनुसार मिलान, मतदान के पूर्व की तैयारी, मतदान प्रकोष्ठ की स्थापना, मतदान दिवस किये जाने वाले कार्य, मतदान समाप्ति पर किये जाने वाले कार्य का विस्तारपूर्वक जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान दलों को वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने के पूर्व कंट्रोल यूनिट एवं व्ही. व्ही. पेट की सीलिंग का कार्य करना है। उनके द्वारा मतदान अधिकारी क्रमांक 1. मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 3 के कार्यों को पृथक-पृथक विस्तार से बताया गया। मतदाता की पहचान मतदाता फोटो पहचान पत्र या अन्य 12 दस्तावेज जो आयोग द्वारा निर्धारित किये गये है, के आधार पर होगी। मतदान अधिकारी क्रमांक 1 निर्वाचन नामावली के चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। वह मतदाता की पहचान को सुनिश्चित करेगा और पुरुष मतदाता होने पर मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में तिरक्षी लाइन खींचेगा । महिला मतदाता होने पर तिरक्षी लाइन के साथ सरल क्रमांक में गोल घेरा लगायेगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 2 अमिट स्याही एवं मतदाता रजिस्टर का प्रभारी होगा वह मतदाता पर्ची भी जारी करेगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 3 मतदाता पर्ची को संग्रहित कर कंट्रोल यूनिट का बैलेट बटन दबाकर बैलेट जारी करेगा। मतदान समाप्ति उपरान्त समस्त प्रपत्रों को 6 मास्टर लिफाफों के अन्दर पैक किया जाएगा जिसे आयोग के निर्देशानुसार जमा करने की प्रक्रिया मतदान दलों को बताया गया।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण श्री रवि सिंह रिटर्निंग ऑफिसर 04 प्रेमनगर, श्री सागर सिंह राज रिटर्निंग ऑफिसर 05 भटगांव एवं श्रीमती दीपिका नेताम रिटर्निंग ऑफिसर 06 प्रतापपुर द्वारा किया गया और मतदान दल के सदस्यों को उनके दायित्व के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips