मितानिन प्रशिक्षको कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन देकर मजदूरी की राशि मांगी

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर एवं प्रेमनगर की मितानिन प्रशिक्षको को विगत पांच महीने से उनका क्षतिपूर्ति की राशि का भुकतान नहीं किये जाने से

 

Tnnत्रस्त मितानिन प्रशिक्षको ने सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के नाम सौपा है,

विदित हो की प्रेमनगर रामानुजनगर की स्वास्थ्य विभाग मे संयुक्त मितानिन प्रशिक्षको ने अपने ज्ञापन मे यह उल्लेख करते हुए बताया की दिसंबर 2023 तक भुकतान कर दिया गया है, वहीं माह जनवरी फ़रवरी 2024 का राज्यावंश भी कर दिया गया है,

जबकि मितानिन प्रशिक्षको द्वारा सुबह 11बजे से शाम 4बजे तक का समय अपने कार्य क्षेत्र मे निरंतर देती हैं,

किन्तु उन्हें प्रतिदिन की मजदूरी भी समय उपरान्त प्रदाय नहीं किया जाता है,

ईस तरह मितानिन प्रशिक्षको के साथ मजाक किया जा रहा है जो अनुचित है,,,

इसी तरह मितानिन प्रशिक्षको को विगत पांच महीनो से उनका क्षति पूर्ति की राशि अप्राप्त है,

सामूहिक रूप से प्रेमनगर एवंरामानुजनगर की प्रशिक्षको ने कलेक्टर सहित राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर से करते हुए नयाय की गुहार लगाई है 

इस अवसर पर श्रीमती कविता देवांगन, श्रीमती देवी,, सोनमती, अज्ञावती, हिरामुनी पोरतें सहित बड़ी संख्या मे मितानिन प्रशिक्षक मौजूद रहे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india