CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर समीपथ ग्राम पंचायत मोहनपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मितानीनो दीदियों एवं समस्त वार्ड पंचों को साड़ी, साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया है,
उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत मोहनपुर की सरपंच श्रीमती सुमित्रा सिंह पोर्ते द्वारा जनहित एवं समाजिक धार्मिक कार्यक्रमों के आलावा मृतक परिवारों के अंतिम संसार से लेकर दशगात्र कार्यक्रम मे भी अन्न सहित सहयोग राशि से सहयोग निरंतर करने का प्रयास कर रही है,
उन्होंने मिडिया को बताया की उनके पांच वर्षीय कार्यकाल मे सभी वार्ड मे विकास कार्य व निर्माण का कार्य सभी की सहमति अनुसार किया है,
भेदभाव से इंकार करते हुए सरपंच सुमित्रा सिंह ने कहा मेरे लिए सभी गांव के निवासी मेरे परिवार की भाँती है,
उन्होंने कार्यकाल पूर्ण होने की जानकारी देते हुए कहाँ की गांव की जिम्मेदारी ऐसे हाथों मे फिर से दें जिसमे आपकी सेवा करने का भाव आता हो
,उन्होंने सभी के सहयोग के लिए गांव के लोगों का आभार व्यक्त की l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसरपंच चरन सिंह कमारो बेचन राम उजित राम,नारायण विश्वकर्मा,,मालती सिंह मानकुवार दास,,सुषमा सिंह पार्वती सिंह,, पंचायत सचिव श्रीमती राजकुमारी यादव मितानिनों दीदियों व वरिष्ठ ग्रामीणों की उपस्तिथि मे आज सम्मानित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
सरपंच के कार्यकाल की सराहना करते हुए उक्त ग्राम वासियों सहित मितानिन दीदियों व पंचो ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और सरपंच जिंदाबाद के भी नारे लगाए है,
सभा का संचालनऔर आभार व्यक्त नारायण विश्कर्मा द्वारा किया गया,
अंत मे सभी को मिस्ठान और जल पान कराकर विदा किया गया l