निरज साहू
कोरिया । युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कोरिया जिले के विभिन्न विकासखंडों में 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जन मन योजना और आजीविका विकास कार्यक्रम जैसी योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कौशल प्रशिक्षण के वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को इससे जोड़ने के लिए, आईटीआई कटगोड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनहत श्री राकेश कुमार साहू ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इन योजनाओं के तहत प्रशिक्षित कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने शिविरों के आयोजन के लिए गांवों में मुनादी कराने और प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
आयोजित शिविर में कुल 237 हितग्राही शामिल हुए हैं, जिनमें से 152 युवाओं ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने की रुचि व्यक्त की है। इस कौशल पखवाड़ा के अंतर्गत 23 अक्टूबर को सोनहत और 25 अक्टूबर को पटना में शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की जाएगी।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया