रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक संपन्न

अनिल साहू

*मंदिर परिसर के विकास एवं जनसुविधा विस्तार को लेकर की गयी चर्चा*

सूरजपुर । आज मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक श्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में मंदिर परिसर के विकास एवं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा विकसित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करते हुए विशेष व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एस डी एम भैयाथान, ईई जलसंसाधन, ईई पी एच ई, ईई पी डब्लू डी, जनपद सीईओ ओडगी, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी, भीमसेन अग्रवाल ,श्री ठाकुर रजवाड़े,मेला अध्यक्ष भुवन प्रताप सिंह, अखिलेश प्रतापसिंह, शांतनु प्रताप सिंह, अजय तिवारी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य सहित अन्य सदस्य एवं जिला प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से परिसर के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान पी डब्लू डी विभाग द्वारा मंदिर परिसर में की जा रही रेस्ट हाउस निर्माण, सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी दी। पी एच ई विभाग से मंदिर परिसर में ओवरहेड टैंक निर्माण, सोलर अधोसंरचना के विकास, पेय जल आपूर्ति आदि को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण, गाड़ी पार्किंग, नियंत्रित यातायात व्यवस्था, भवनों का मेंटनेंस, सीढ़ियों का निर्माण, जीर्णोद्धार, शेड निर्माण, परिसर में बिजली सुविधा का विकास, स्ट्रीट लाइट, परिसर का सौंदर्यकरण, वृक्षारोपण, धर्मशाला निर्माण, खानपान सुविधा को बेहतर करने, साफ सफाई और कचरा निपटान, तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा कर शीघ्रातिशीघ्र विकास कार्य को मूर्तरूप देने पर विचार किया गया।

इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पैकरा और कलेक्टर श्री जयवर्धन सहित अधिकारी एवं कर्मचारी ने विकास कार्य हेतु मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india