CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा आज मंगलवार सफ्ताहिक बज़ार मे नुककड़ सभा के लिए कांग्रेस पार्टी भाजपा सहित अन्य निर्दलीय पार्टियों ने अनुमति लेकर समय लिया था, जिसमे सभी दलों को नुककड़ सभा आयोजित करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ था, निर्धारित समय अनुसार कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव हेतु अपने सरकार की उपलब्धयो को गिनाते हुए आम जनताओ के सामने अपनी पूरी बात कह डाली वहीं आगामी वर्ष मे सरकार बनते ही सम्पूर्ण योजना पर घोषणा पत्र के अनुसार काम करने की बात भी कही,, कांग्रेस पार्टी के समय समाप्ति के बाद जैसे ही भाजपा पार्टी की नुककड़ सभा शुरू होना था, अचानक कांग्रेस पार्टी ने नया संदेश जारी करते हुए कहाँ की कांग्रेस पार्टी की सभा के लिए रामानुजनगर के त्रि पुरेशरवर पुर हेतु अनुमति प्राप्त हुआ है ईस लिए हमारा सभा यहां पर सम्पन्न हुआ है,, कहा की भाजपा की नुककड़ सभा रामानुजनगर के नाम से उन्हें अनुमति प्राप्त हुआ है वहां पर जाकर ही अपनी बात जनताओं तक पहुंचा दें, कांग्रेस पार्टी की सभा समाप्त होने के बाद भी उनका जिन्दा बाद जिंदाबाद का नारा लगता रहा,, वहीं भाजपा के लोगों को कांग्रेस यह स्पष्ट कर दिया की उनको सभा के लिए रामानुजनगर बाजार का अनुमति मिला है, वहां सभा करें,, भाजपा के लोगों को यह भी संदेश दिया की जहाँ पर बज़ार लगा है वह भूमि त्रिपूरेश्वरपुर डगमला की भूमि है ऐसे मे भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी आवेश मे आये किन्तु वे भी ईस बात से सहमत नहीं थे की सदियों से सफ्ताहिक बज़ार के नाम से अनुमति लिया जाता था, आज त्रिपूरेश्वरपुर के नाम का हवाला देना कहाँ तक सही है,, कांग्रेस के लोगों ने पुलिस प्रसासन और अधिकारियों को भाजपा की सभा रामानुजनगर बज़ार परिसर मे लगाने कहाँ गया किन्तु भाजपा के कार्यकर्ता भी ईस बात से सहमत नहीं हुए जिससे कांग्रेस पार्टी जबरन जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाते रही और भाजपा त्रिपूरेश्वरपुर की बज़ार भूमि मे सभा लगाकर अपनी बात आम जनताओ को कहना चाहि किन्तु उनकी एक नहीं चली इसी प्रकार दोनों ही दलों के बीच तीखा नोक झोक चलता रहा भाजपा अपनी बात नुककड़ सभा के माध्यम से नहीं सुना पाए जिससे काफी समय निकल गया और अंधेरा होने के कारण सभा समाप्त हो गया लेकिन आख़री क्षण तक भाजपा के लोगो को निराशा ही हाथ लगा जिससे लोगों मे आक्रोश देखा जा रहा है, अब देखना होगा की श्रीनगर की राजनीति मे आखिर किसकी जीत होंगी या जनता किसकी बातो और घोषणाओ पर अमल करते हुए मतदान करेगा,, आज की नुककड़ सभा भाजपा के लिए इतिहासिक होगा ,, अब देखना है की यह विवाद आगे भी इसी तरह चलता रहेगा या यही समाप्त होगा, लेकिन ईस नुककड़ सभा के नहीं होने से भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत किया है, l