अनिल साहू
सूरजपुर । जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के नेतृत्व में जिले में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस पोषण माह का आयोजन जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में किया जा रहा है। इसका आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं यूनिसेफ आदि संस्थाओं के साथ समन्वय के माध्यम से एनिमिया कैम्प, बच्चों का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, वृद्धि अनुश्रवण पर नारा लेखन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के साथ-साथ पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर