रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर लगाकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

अनिल साहू

सूरजपुर । श्री गोविन्द नारायण जांगडे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, के मार्गदर्शन में आज श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर द्वारा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर एवं शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में कानूनी जागरूकता शिविर लगाकर विद्यार्थियों को किया जागरूक। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एच.एन. दुबे, प्रोफेसरगण एवं महाविद्यालय के विद्यार्थिगण उपस्थित रहे। शिविर में श्री वारियाल ने पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट एक ऐसा एक्ट है जो दो धारी तलवार है जो लडकी और लडका दोनों पर लगता है। उन्होने बताया की ज्यादतर मामले घर छोड कर भागने वाले होते है जिसमें ज्यादतर लडकी नाबालिक होती है जब पकड में आते है तो पता चलता है कि लडकी के साथ सेक्सुअल अपराध हुआ है जिसके के करण पॉक्सो का मामला बनता है जो अजमानतीय मामला होता है जिसमें कठोर सजा का प्रावधान है। आगे उन्होने आईटी एक्ट के संबंध में जानाकारी देते हुए बताया की किसी की फोटो एडीट कर किसी को भेजना या मोबाईल से किसी को धमकाना सोसल मिडिया या अन्य माध्यमों से किसी का पीछा करना अपराध की श्रेणी में आता है। मोबाईल/इंटरनेट के माध्यम भेजे गये फोटो विडियो या एसएमएस अपने मोबाईल से डिलीट करने से खत्म नही होते वह सर्वर मे सेव होते है जिसे जब चाहे निकाला जा सकता है इसलिए मोबाईल का उपयोग बड़ी सावधानी से करनी चाहिए मोबाईल का उपयोग पढ़ाई या अच्छी जानकारी प्राप्त करने का अच्छा साधन है इंटरनेट के माध्यम से जहां अच्छी चीजें आसानी से प्राप्त हो जाती है ठीक वैसे ही बुरी एवं गन्दी चीजे भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जो आसानी से प्राप्त हो जाती है उन सब से दूर रह कर अपने भविष्य को सवारने में इंटरनेट का उपयोग कारना चाहिए उन्होने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत् संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए नालसा की टोल फ्री नं. 15100 की सेवाओं, मोटर यान अधिनियम, कैरियर टिप्स तथा विद्यार्थी जीवन एवं शिक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उपस्थि विद्यार्थिगण न्यायाधीश श्री वारियाल से इतने प्रभावित हुए की विद्यार्थियों ने कई सारी सवाल पुछे और अपने जवाब प्राप्त किये। कार्यक्रम में पैरा लीगल वालेंटियर्स श्री चिरंजीव लाल, श्री कृष्णकांत कुशवाहा, सत्य नारायण एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips