विधायक भूलन सिंह के गृह ग्राम में सुपर स्टार अभिनेता अनुज शर्मा का रंगा रंग कार्यकर्म सम्पन्न हुआ

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

-प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह के गृह ग्राम में अनुज शर्मा का रंगारंग कार्यकर्म हुआ /

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर मै सोमवार को विधायक भूलन सिंह मरावी के गृहग्राम पटना में छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अनुज शर्मा नाईट का भव्य आयोजन 

हुआ।

अनुज शर्मा का कार्यक्रम देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

 पटना के बाजार मैदान में चारों ओर से खचाखच भरे दर्शकों के बीच अनुज शर्मा ने अपनी गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति दी।

विदित हो की विधायक भूलन सिंह मरावी शुरू से ही धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शौकीन हैं और वे ऐसे आयोजन हमेशा से कराते रहे हैं।

 सोमवार को भी उनके गृहग्राम पटना में दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में कोरिया के विधायक भैयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य विधायक भूलन सिंह के अध्यक्षता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य गणमान्यजनों के विशिष्ट आतिथ्य में छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार व धरसीवां विधायक पद्म श्री —-अनुज शर्मा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 अनुज शर्मा नाईट शो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ा और दर्शक पूरी रात छत्तीसगढ़ी फिल्म के उनके सुपरहिट गानों पर झुमते हुए नजर आए।

 अनुज शर्मा ने गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम का आगाज व प्रस्तुतिकरण किया और क्रमशः छः भजनों की प्रस्तुति के बाद अपने छत्तीसगढ़ी फिल्म के चुनिंदा गीतों व नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

 मंच पर अतिथियों के स्वागत सत्कार की परंपरा का भी निर्वहन किया गया इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी कार्यकताओं ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।

 वहीं कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि संत साहू ने किया।

विश्राम गृह में हुआ आतिशी स्वागत —

इसके पूर्व विधायक अनुज शर्मा रायपुर से चलकर रामानुजनगर पहुंचे, जहां प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आतिशी स्वागत किया गया। रामानुजनगर विश्रामगृह में ही भोजनोपरान्त अनुज शर्मा कार्यक्रम स्थल पटना पहुंचे और मंच पर पहुंचने से पहले ही गेट पर कतारबद्ध महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विश्रामगृह में स्वागत करने मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय महामंत्री सुमंत साहू उपाध्यक्ष अजय सिंह सुरेश मरकाम मिडिया प्रभारी सौभाग्य दुबे मोहन अग्रवाल रामप्रताप साहू बीना गुप्ता भाजयुमो अध्यक्ष सुनील साहू विकास दुबे सहित भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में अनुज शर्मा का एक झलक पाने व सेल्फी लेने के लिए लोग उपस्थित थे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india