अनिल साहू
सूरजपुर। एक भीषण सड़क हादसे में प्रेम नगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह गांव के दो युवकों का निधन हो गया है वहीं दो युवक गंभीर अवस्था में है जिन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बात का जानकारी लगने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है वहीं विधायक भूलन सिंह मरावी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
ज्ञात हो कि कोट पटना के चार युवक जो कुसमुंडा कॉलरी में कार्यरत थे।चारों युवकों ने एक साथ मिलकर पिछले 20 दिन पहले एक नया गाड़ी लिया था,इसी गाड़ी से सभी लोग रात में अपने घर कोट पटना वापस आ रहे थे तभी कोरबा जिले के पौड़ी उपमोडा के आगे उदयपुर घाट में गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे गिर गया जिससे तत्काल घटना स्थल पर ही गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर सिंह का निधन हो गया वहीं बिहारी प्रजापति,श्यामलाल प्रजापति को गंभीर चोंट लगा है जिनको बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति का हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है।इस भीषण सड़क हादसे का खबर जैसे ही विधायक भूलन सिंह मरावी को लगा वो तत्काल अपने घर से घटना स्थल पहुंच गए जहां दोनों मृतक युवकों के पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर को घर रवाना कराने के बाद बिलासपुर अस्पताल पहुंचे है। विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह गांव के युवकों के साथ हुवे इस हृदय विदारक घटना से एक और जहां पूरे गांव में मातम पसरा है।
*वहीं विधायक भूलन सिंह मरावी भी इस घटना से काफी दुखी नजर आए और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मृतक युवकों के आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया है।*
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर