विश्रामपुर स्थित एनीकट में 14 वर्षीय एक बच्चा नहाते वक्त तेज बहाव में बहा, गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच कर रही तलाश।

सूरजपुर अनिल साहू  । सतपता में किराए में रहकर आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा एक बच्चा दो अन्य साथियों के साथ पास में ही स्थित एनिकट में गया हुआ था, इस दौरान दो अन्य साथियों को देखकर वह भी नहाने गहरे पानी में चला गया, जीसके बाद दो अन्य साथियों ने उसे पानी में डूबता देख, आसपास के लोगों को जानकारी दी, जानकारी मिलते ही विश्रामपुर पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और डूबे बच्चे की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकोतगा निवासी रमेश चौहान अपने परिवार के साथ बच्चों को पढ़ने के उद्देश्य से ग्राम सतपता स्थित किराए के मकान में रहते थे, उन्होंने अपने दोनों बच्चों का दाखिला कारमेल कान्वेंट स्कूल में करा कर पढ़ाई करा रहे है , इसी बीच सोमवार को तीज त्यौहार की स्कूलों में छुट्टी उपरांत सुबह लगभग 8 बजे इनका 14 वर्षीय पुत्र कक्षा आठवीं का छात्र आयुष चौहान ट्यूशन से वापस लौटते वक्त घर ना जाकर पास में ही रिहंद नदी में बने एनिकट के नीचे अपने 2 दोस्तों के साथ नहाने चला गया,, इस दौरान लगभग 10:00 बजे तीनों बच्चे नदी में नहा रहे थे तभी अचानक आयुष नदी के तेज बहाव में बहते हुए डूबकर लापता हो गया है। जिसे सूरजपुर नगर सेना की गोताखोरों की टीम के द्वारा विश्रामपुर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तलाश की जा रही है।
अचानक हुए इस हादसे के बाद से बच्चे का माता-पिता सहित पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india