वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के सम्बंध में दी गई जानकारी

सूरजपुर  अनिल साहू16 अक्टूबर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में राज्य के सभी जिलों के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी। जिसमें बताया गया कि निर्वाचन में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस( चुनावी जप्ती प्रबंधन प्रणाली) एप्लीकेशन को उपयोग में लाया जा रहा है। धनबल और चुनावी प्रलोभन के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए इस तकनीक को स्थापित किया गया है। ईएसएमएस अपराधों के खिलाफ केंद्रीय और राज्य  प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की निगरानी भी करेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गई कि ईएसएमएस एक ऐसी प्रणाली है जो प्रवर्तन एजेंसियों के बीच निर्भर समन्वय और खुफिया जानकारी साझा करना सुनिश्चित करती है। ईएसएमएस एक ऐसा मंच है। जहां सभी केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियां शामिल होंगी। इन एजेंसियों द्वारा प्रत्येक गतिविधि जिसमें अवैध नगदी, शराब, ड्रग्स इत्यादि जब्ती का विवरण रिकॉर्ड के रूप में अपलोड करना आवश्यक है। इस क्षेत्र से वास्तविक समय पर अपडेट के साथ-साथ ऐसी एजेंसियों के बीच समन्वय और खुफिया जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के साथ-साथ अन्य संबंधित उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips