CG आजतक न्यूज
सूरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_ शासकीय प्रशिक्षण प्रदाता संस्था शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर, सरनापारा पर्री में जिला प्रशासन, निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चोल साय चेरवा, एवं श्री रजाक अंसारी, के द्वारा वोटर आई.डी. रजिस्ट्रेशन, वोटर जागरूकता एप्प, अन्य माध्यमों से वोटर आई.डी. में नाम जुड़वाने तथा सभी को मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा दूसरों को प्रेरित करने के लिए संस्था में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को वोटर हेल्पलाईन मोबाईल में डाउनलोड कराया गया। साथ ही सभी कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीयों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य नरेन्द्र कुमार बुआडे, शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर एवं रूपेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार खाण्डे, गोवर्धन भारद्वाज, तृप्ति लावत्रे एवं अन्य स्टॉफ तथा साथ ही 90 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय से पवन राठिया, तथा अमित कुमार ठाकुर शामिल थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर