शिविर आयोजित कर श्रमिकों का किया जा रहा श्रमिक पंजीयन

अनिल साहू

सूरजपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, निर्माणाधीन भवन स्थल व श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर श्रमिकों के पंजीयन, नवकरण एवं विभागीय संचालित योजनाओं के आवेदन किया जा रहा है।
उक्त संबंध में श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया की शिविर कार्यक्रम अलग-अलग विकासखंडों में 4-5 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बना कर 09 सितंबर से 01 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया है। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा में श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह कल्याण निरीक्षक, आरती साहू सहा. ग्रेड 3, विनोद साहू भृत्य द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें 35 श्रमिकों के श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण व 9 नवीन श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदन किए गए। कल्याण निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 09 से 23 सितंबर तक कुल 16 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसमे 901 श्रमिकों का पंजीयन, 454 श्रमिकों का पंजीयन नवकरण तथा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत कुल 56 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। साथ ही कल्याण निरीक्षक द्वारा श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं नवकरण कराने अपील भी की गई। बताया गया कि ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक हो गया है उन्हे 31 दिसंबर 2024 से पूर्व अपना नवीनीकरण कराने अंतिम अवसर दी गई है। 31 दिसंबर 2024 तक नवीनीकरण नहीं कराने की दशा में श्रम पंजीयन स्वतः निरस्त हो जायेंगे।
शिविर में विभागीय कर्मचारियों के अतिरिक्त क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री सुनील साहू, बड़सरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्री जगनारायण सिंह, रामनारायण साहू, चंद्रिका यादव एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips