CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
आज दिनांक 31/12/2024 को शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर के वरिष्ठ शिक्षक श्यामलाल ठाकुर सेवा निवृत्त हुए।
जिसके लिए शाला परिवार के तत्त्वधान मे कार्य कर्म आयोजित किया गया,,
शासकीय प्राथमिक शाला रामानुजनगर एवं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर के सभी कर्मचारियों व संकुल समन्वयक द्वारा सह सम्मान -विदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सभी बच्चों को खीर, पूड़ी, सेवई, आचार, पापड़, सलाद, दाल, चावल, छोले चना की सब्जी, आलू गोभी मटर की सब्जी का स्वादिष्ट भोजन सामूहिक रूप से कराया गया तथा -विदाई समारोह आयोजित किया गया था,,,सेवानिवृत शिक्षक श्याम लाल ठाकुर ने सभी विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षक एक सूरज कि तरह है जो खुद जलकर दुसरो को प्रकाश देता है, उन्होंने कहा बच्चों से भेदभाव कदापि नहीं करना चाहिए,तथा शिक्षक आपस मे मतभेद से बचे, समान्जस मे ही देश का भविष्य सवारा जा सकता है, अंत मे भावुक होते हुए सभी को निस्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने कि बात कही l
इस कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, संकुल प्राचार्य कामता प्रसाद प्रजापति, बीपीओ रविनाथ तिवारी, सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह, व्याख्याता हरेकृष्णा उपाध्याय, संकुल समन्वयक जय प्रकाश बरेठा, सरई पारा के प्रधान पाठक राम सिंह, प्रा. शाला रामानुजनगर के प्रधान पाठक सुल्तान खान, शा. कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर के प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती रेणु साहू एवं संकुल की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे l