संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया
सूरजपुर जिले के
विकासखंड रामानुजनगर के संकुल केंद्र पस्ता में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,
जिसमें नवप्रवेशी छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, कॉपी,पेन,गणवेश प्रदान किया गया।
कक्षा पहली छठवीं एवं नवीं के छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया.कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा धूप दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया
.तत्पश्चात सभी के द्वारा राजकीय गीत ‘आरपा पैरी’ का गायन किया गया.कार्यक्रम के अगले क्रम में संकुल परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया.
हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.संकुल प्राचार्य रमेश गुप्ता के द्वारा स्वागत भाषण तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.
मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आकर अध्ययन करने;
शिक्षकों को आत्मअनुशासन में रहकर कर्तव्य निर्वहन करने तथा शाला प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिभावकों को सहयोग प्रदान करने को कहा.विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य राजेश कुमार कुर्रे ने अपने विद्यार्थी जीवन को स्मरण करते हुये शिक्षाप्रद सुगा गीत सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया.छात्रों ने ताली बजाकर श्री कुर्रे के गीत का आनंद लिया.
विशिष्ट अतिथि व शाला प्रबंध समित के अध्यक्ष श्री भज्जू सिंह ने क्षेत्रीय(सगुजिहा) बोली में बच्चों को सम्बोधित कर अच्छे से पढ़ाई करने को कहा.
उ न्होंने छात्र हित में सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का बखान किया.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के शाला प्रवेश उत्सव संदेश(पाती) का वाचन हाई स्कूल पस्ता के व्याख्याता पुलस्त राम साहू के द्वारा किया गया.
इस दौरान संकुल में नवपदस्थ तथा विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का भी स्वागत व सम्मान किया गया.कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों द्वारा संकुल परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर साहू प्रधान पाठक बद्रिकाश्रम के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह ने किया.इस अवसर पर शीतल सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक),विधायक प्रतिनिधि(एस.एम.डी.सी.)हरबंस राजवाड़े ,विश्वनाथ सिंह (पूर्व सरपंच) भोला प्रसाद राजवाड़े, ईयाराम समेत ग्रामीण,पालक,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा प्रधान पाठक परशुराम साहू ,सुरेंद्र कुमार टोप्पो, महादेव सिंह, सदरराम डोंगरे, रूप नारायण सिंह,मनोज कुमार तिग्गा, यशोदा साहू, सविता गौतम ,प्रियंका सिंह, सविता साहू, उर्मिला सिंह, रामकृपाल लकड़ा ,सागीर आलम ,मनोज कुमार दुबे, रमेश कुमार, विनोद कुमार तिर्की ,ममता,तुला,जुगेश्वर समेत संकुल के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.