संभागायुक्त एवं अपर आयुक्त के मध्य कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन

CG  आजतक  न्यूज

ब्यूरोचीफ अंबिकापुर सरगुजा

आशिक  खान

 

अम्बिकापुर  संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग के द्वारा पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आयुक्त एवं अपर आयुक्त के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।

जारी आदेशानुसार संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग के द्वारा सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के राजस्व प्रकरणों में समस्त अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा पारित अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण। पंचायत राज अधिनियम एवं स्टाम्प अधिनियम के विरूद्ध पारित आदेशों के विरूद्ध अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण।

संभाग के समस्त जिलों से आने वाले प्रकरण जो शासन को प्रेषित किये जाने है, का परीक्षण कर शासन को प्रेषित करना। शस्त्र लायसेंस एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आयुध अधिनियम के तहत पारित आदेशों के विरूद्ध प्रस्तुत अपील प्रकरणों का निराकरण तथा संभाग के अन्तर्गत आने वाले अन्य मामले देख जाएगा।

इसी प्रकार संभागीय अपर आयुक्त श्री के.एल. चौहान को जशपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के राजस्व प्रकरणों में समस्त अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों के विरूद्ध अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण तथा पंचायत राज अधिनियम एवं स्टाम्प अधिनियम के विरूद्ध पारित आदेशों के विरूद्ध अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण का कार्य सौंपा गया है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india