अनिल साहू
आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता सहित कई दिग्गज रहे मौजूद
मुख्य 4 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
सूरजपुर । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा सूरजपुर जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाली गई। प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम में ओबीसी के आरक्षण संबंधी संशोधन करने के बाद बस्तर एवं सरगुजा संभाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण शून्य कर दिया है। इससे सर्व पिछड़ा वर्ग ओ,बी,सी, समाज नाराज व उत्तेजित है ।
सरकार के इस फैसले से नाराज़ सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा सूरजपुर के अग्रसेन चौक में एक विशाल रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया और आमसभा का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि महासंघ ने चार सूत्रीय ध्यानाकर्षण बिंदुओं का हवाला देते हुए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपै। ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने बताया कि सरगुजा संभाग में ओबीसी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है l इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को शून्य करना उनके संवैधानिक मौलिक अधिकारों का व्यापक हनन है । इसके साथ ही महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के वर्तमान अधिनियम प्रावधानों को निरस्त कर पूर्व प्रावधानों को यथावत रखने की मांग महामहिम राज्यपाल से किया गया है। इस अवसर पर भटगांव विधासभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े, छत्तीसढ़िया सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु,महामंत्री नरेश राजवाड़े छत्तीसगढिया सर्व समाज महासंघ ( छ.ग.) ,संभागध्यक्ष मनीष कुमार साहू ओ,बी,सी, महासभा,जिलाअध्यक्ष जोखन लाल साहू साहू समाज, सहित पनिका समाज, सोनार समाज, कुशवाहा समाज, मुस्लिम समाज, हलवाई समाज, यादव समाज, सौन्डीक समाज, रजवार समाज, कुम्हार समाज, नाई सेन समाज एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर