हाट बाजारों में ईवीएम मशीनों द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से कराया जा रहा है अवगत

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_आगामी विधान सभा निर्वाचन – 2023 को दृष्टिगत रखते हुवे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के कुशल निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसील सोनहत अंतर्गत समस्त हाट बाजारों में 19 जुलाई से 18 अगस्त 2023 तक ईवीएम व व्ही व्ही पैट मशीनों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवम मतदान प्रक्रिया से मतदाताओं को परिचित कराने तथा जागरूक करने 19 जुलाई को सोनहत बाजार में डमी मतदान कराया गया।
विदित हो, कि तहसील अंतर्गत मास्टर ट्रेनर के दो दलों द्वारा कुल 22 हाट बाजारों  में ईवीएम मशीनों द्वारा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने मतदान से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सभी ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिवों को हाट बाजार में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। आयोजित इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल, सीईओ ए.पन्ना, बीइओ श्री अरविंद कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर श्री वीरेंद्र मिश्रा, श्री रमेश कुमार गुप्ता एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips