हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की प्रशंसा, कहा – “वाह! शाबास!” बच्चों ने धान की बालियां भेंटकर कलेक्टर का किया स्वागत

निरज साहू

कोरिया । सोनहत विकासखंड के सुदूर ग्राम लटमा के पीएमश्री स्कूल में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान चौथी कक्षा के छात्र मोहित ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।सचमुच हुनर का कोई उम्र नहीं और कला-संगीत का कोई जाति-धर्म नहीं।

हुनर उम्र का मोहताज नहीं

यह कहावत नहीं बल्कि कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के सुदूर ग्राम लटमा के पीएमश्री स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ाई करने वाले मासूम मोहित ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के समक्ष मोहित ने हारमोनियम पर मधुर धुन बजाकर यह साबित किया कि हुनर उम्र का मोहताज नहीं।

“वाह! शाबास!”

मोहित की मासूमियत और संगीत के प्रति उसके लगाव ने कलेक्टर को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत कहा, “वाह! शाबास!” यह क्षण न केवल मोहित बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का पल था। इसके पहले स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर का स्वागत धान की बालियां भेंटकर की।

बच्चों का भविष्य आपके हाथों में

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल की स्मार्ट क्लास, मध्यान्ह भोजन कक्ष और किचन गार्डन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और रुचियों की जानकारी ली। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “समय पर स्कूल आएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है, इसे साकार करना आपकी जिम्मेदारी है।”

मोहित की इस प्रतिभा ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उसकी मधुर धुन ने यह संदेश दिया कि अवसर मिलने पर हर बच्चा अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर सकता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips