संकुल पतरापाली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

सूरजपुर  जिले के 

 – विकासखंड रामानुजनगर के संकुल केंद्र पतरापाली में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू, विशिष्ट अतिथि हरे कृष्ण उपाध्याय (व्याख्याता) जनपद सदस्य अमर सिंह, पतरापाली सरपंच अंजली सिंह, दवना सरपंच अमर सिंह, संकुल प्रभारी नवल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमडीसी के अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल जी के द्वारा किया गया।

संकुल प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत संबोधन कर संकुल के व्यवस्थित क्रियान्यवन पर प्रकाश डाला। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू द्वारा छात्रों से संवाद स्थापित कर यूरेनियम के उदाहरण से अपने मस्तिष्क का उपयोग हेतु कहा गया।

उन्होंने कहा कि यूरेनियम का सकारात्मक उपयोग कर प्रमाणु बिजली बनाकर समाज को रौशन किया जाता है जबकि नकारात्मक प्रयोग से प्रमाणुबम बनाकर विनाश किया जाता है।

आप बच्चे अपने जीवन को अनुशासित कर, कठोर परिश्रम से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें शिक्षकों के पढ़ाए गए बिंदुओं को ध्यान से सुने समझें और अभ्यास पुस्तिका में नेता इस प्रकार आपके जीवन में एक बड़ा सफलतापूर्वक परिणाम देखने को मिलेगा।

श्री साहू ने कहा आपको धीरे-धीरे शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना होगा आप अगर परीक्षा से पहले अचानक सोचें कि एक बार में ही मुझे सारी शिक्षा मिल जाए तो यह किसी भी प्रकार से संभव नहीं है।

इसलिए हर स्तर पर आप अपनी शिक्षा को पूर्ण करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरे कृष्ण उपाध्याय द्वारा कहा कि शासन ने शाला प्रवेश उत्सव शुरुआत किया उसको मैं बार बार धन्यवाद देता हूं,

जब हम लोग स्कूल जाते थे और गर्मी छुट्टी के बाद जून में स्कूल खुलता था तो डर लगता था स्कूल जाने से लेकिन आप लोग बहुत खुशनसीब हो कि आप लोगो का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर, निशुल्क गणवेश, निशुल्क पाठयपुस्तक प्रदान कर आपका अभिवादन, स्वागत किया जा रहा है।

आप सब बहुत प्रसन्न चित्त होकर पढ़ाई करें।

कार्यक्रम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पटेल जी ने छात्रों को मोबाइल का सही उपयोग और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा

। उन्होंने मोबाइल का दुरुपयोग एवं अत्यधिक मोबाइल चलाने से बचने की सलाह दी उन्होंने कहा शिक्षा और संस्कार आपके विद्यालय में मिलते हैं आप इसे तन मन से ग्रहण करें और श्रेष्ठ नागरिक बने। संकुल समन्वयक नंद कुमार सिंह के द्वारा ‘मुख्यमंत्री की पाती’ का वाचन किया गया। सभा का संचालन व्याख्याता विजेंद्र कुमार साहू द्वारा तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक योगेश कुमार साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में हेमराज सिंह, रमेश पैकरा, रामसागर कमरों, नरेंद्र भगत, बृज पटेल, छाया सिंह, संतोष जयसवाल, संजय साहू, श्यामलाल, हीरालाल, प्रधान पाठक वंशवली हितकर, महेंद्र प्रसाद पटेल, सरिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, प्रवीना देवांगन, अंजलि कवर, अमृता दुबे, प्रधान पाठक बनारसी सिंह, सुमेर साय, कर्मेंद्र सिंह, अजय साहू, रेनू दुबे, सरिता सिंह, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips