अम्बिकापुर ब्यूरो
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में संचालित दिव्यांगजन सहायता शिविर में हितग्राही बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में विकासखंड मैनपाट में 13 और 14 जुलाई को दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित होंगे।
13 जुलाई को शिविर ग्राम पंचायत नर्मदापुर में और 14 जुलाई को शिविर ग्राम पंचायत राजापुर में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर ने हितग्राहियों से शिविर में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सहायता हेतु उनकी दिव्यांगता का आंकलन करना है जिससे उन्हें आवश्यकता अनुसार शल्य क्रिया, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।

Author: Aashiq khan
Post Views: 76