16 अगस्त 2023 तक ऋणी अऋणी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी कृषक करा सकते है फसल बीमा

CGआजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दी गई है। इसके लिए राज्य शासन के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के लिए खरीफ मौसम में धान सिचिंत धान असिचिंत, मक्का, उड़द, मूंग, मूंगफली, तुअर (अरहर), रागी कोदो एवं कुटकी फसल को अधिसूचित किया गया है। धान एवं मक्का फसल के लिए ग्राम को इकाई क्षेत्र लिया गया है, तथा उड़द, मूंग, मूंगफली, तुअर (अरहर), रागी कोदो एवं कुटकी फसल के लिए राजस्व निरीक्षक मण्डल क्षेत्र को इकाई माना गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, अऋणी भू-धारक कृषक, बटईदार व वनपट्टाधारी कृषक ले सकते है। इस वर्ष जिला सूरजपुर में फसल बीमा के लिए बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड को अनुबंध किया गया है। कलेक्टर के द्वारा सभी कृषकों को फसल बीमा का लाभ लेने के लिए अपील की गई है। बीमांकित राशि का जिले में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक प्रीमियम राशि 2 प्रतिशत है। धान सिंचित के लिए 352 रु. प्रति एकड़, धान असिंचित के लिए 280 रु. प्रति एकड़, मक्का के लिए 256 रु. प्रति एकड़, अरहर के लिए 224 रू. प्रति एकड़, रागी के लिए 88 रु. प्रति एकड़, उड़द के लिए 160 रु. प्रति एकड़, मूंग के लिए 180 रू. प्रति एकड़, मूंगफली के लिए 320 रू प्रति एकड़, कोदो के लिए 120 रु. प्रति एकड़ एवं कुटकी के लिए 128 रु. प्रति एकड़ प्रीमियम राशि जमा करता होगा। प्रदीप कुमार एक्का उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि क्षेत्र विस्तार अधिकारी, पटवारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति एवं विकास खण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। अऋणी किसान आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी-1, पी-2 (खसरा) फसल विवरण एवं फसल बुवाई प्रमाण पत्र विवरण के साथ संबंधित बैंक में फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा से आपदा की स्थिति में फसल सुरक्षा का बेहतर विकल्प होता है। खरीफ फसल के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips