अंबिकापुर ब्यूरो

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित ग्राम पंचायत अक्षयपुर मे आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न कराया गया था, किन्तु पंचो की सहमति औऱ एकजुटता के कारण चुनाव नहीं हुई,

सभी वार्ड पंचो की सहमति से उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध हो गया, औऱ अंत मे फारुख खान को उपसरपंच निर्विरोध बना दिया गया,

निर्विरोध चुनाव होने से गहमा गहमी की स्तिथि निर्मित नहीं हुई जिससे फारुख खान को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया, तथा चुनाव प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुमार साय, श्रीमती गायत्री सिंह व वर्तमान निर्वाचित सरपंच रामकुमार व उपसरपंच फारुख खान का फूल मालाओ से अतिशी स्वागत किया गया इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ ग्रामीणों सहित नव निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan