31 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब सहित 2 गिरफ्तार, थाना रमकोला पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर ब्रेकिंग
थाना रमकोला पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 31 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
बीते दिन मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम दुलदुली निवासी अतुल कुशवाहा से 16 पाव गोवा विस्की एवं पन्नेलाल यादव से 15 पाव गोवा विस्की कुल 31 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब कीमत 3410 रूपये का बिक्री हेतु रखने पर दोनों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
Author: Aashiq khan
Post Views: 121