5 सितम्बर को सभी निजी स्कूल रहेंगी बन्द शिक्षक दिवस नही मनाने की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की घोषणा

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सुरजपुर _छत्तीसगढ़ प्रदेश के निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर पिछले कई वर्षो से लगातार शासन प्रशासन से विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जाती रही है परंतु आज पर्यंत तक कोई भी परिणाम नहीं निकला।
अपनी मांगों को लेकर अब निजी विद्यालय संघ ने आंदोलन का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है।
आज 3 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला संगठन के पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में आहूत की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।
इसी क्रम में सर्वप्रथम 5 सितंबर की शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय बंद कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम नही मनाने का निर्णय लिया गया।
जब हम शिक्षकों को समय पर ना तो वेतन दे पा रहे हैं ना ही उन्हें उचित मानदेय दे पा रहे हैं , तो कैसा सम्मान।
पिछले कई वर्षो से आर टी ई की राशि रोक कर रखी गई है,
और पिछले 12 वर्षों से आरटीई की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है ।जबकि महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है.
वही दूसरी ओर आरटीई में प्रवेश देने शासन का जबरदस्त दबाव रहता है।
जब हमारे स्कूलों के 25 प्रतिशत छात्रों का पैसा स्कूलों को मिलेगा ही नहीं, तो स्कूल कैसे चलेगा ?
बार-बार स्कूलों की कमियां बताकर पैसा को रोक दिया जाता है । अब प्रदेश संगठन ने आंदोलन करना तय किया है .
5 सितंबर को स्कूल बंद रखकर शिक्षक दिवस ना मना कर , काली पट्टी लगाकर, प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा प्रदेशवासियों के समक्ष रखेंगे।
­इस आंदोलन के परिपेक्ष्य में सुरजपुर जिले के भी सभी निजी विद्यालय इस आंदोलन में सम्मिलित होंगे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips