50 हजार रूपये कीमत के चोरी का सामान किया गया जप्त

CG आजतक न्यूज

सूरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_ थाना सूरजपुर पुलिस ने नगर में हुए सिलसिलेवार 4 स्थानों से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। दिनांक 10.07.23 को शासकीय बालक प्राथमिक शाला सुभाष चौक सूरजपुर के शिक्षक उर्मिला यादव ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जुलाई के रात्रि में स्कूल का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर के द्वारा कुकर, कढ़ाई, गंजा, चावल-दाल चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने थाना प्रभारी सूरजपुर को लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाने एवं गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर चोर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि बड़कापारा देवनगर निवासी तिलकधारी सिंह पुराना बस स्टैण्ड में घुमकर 2 नग गैस सिलेण्डर बेचने की फिराक में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी राजकुमार, सुखलाल बरगाह, अंकित बरगाह व 3 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकोें के साथ मिलकर 5 जुलाई के रात्रि में सूरजपुर के बड़कापारा स्थित प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से 2 नग गैस सिलेण्डर व अन्य सामग्री तथा 8 जुलाई के रात्रि में शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष चौक सूरजपुर से चोरी करना स्वीकार किए, वहीं 9 जुलाई के रात्रि में 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के द्वारा महुआपारा से पल्सर मोटर सायकल का बैट्री चोरी करना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का 2 नग गैस सिलेण्डर, 2 बोरी चावल, 1 नग बैट्री, 2 बोरी सिल्वर व लोहे के बर्तन, 2500 रूपये नगद कुल 50 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी तिलकधारी सिंह पिता मनबोध सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बड़कापारा देवनगर हाल मुकाम सब्जी मण्डी सूरजपुर, राजकुमार पिता देवशरण सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चिटकाहीपारा, हालमुकाम पुराना बाजारपारा फारेस्ट आफिस के पास सूरजपुर, सुखलाल बरगाह पिता राम बिलास बरगाह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जयपुर, थाना दरिमा जिला सरगुजा हाल मुकाम वकील कालोनी सूरजपुर, अंकित बरगाह पिता कन्हैया उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी साहू गली सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया तथा 3 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, अदीप प्रताप सिंह, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक राम कुमार नायक, लक्ष्मीनारायण मिर्रे, राधे श्याम साहू व रवि पांडे सक्रिय रहे।

 

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips