613 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन 27 जून को

अम्बिकापुर

रोजगार उप संचालक ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 27 जून 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक विभिन्न प्रकार के 613 पदों हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं अन्य युवा वर्ग अपने समस्त दस्तावेजों के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, गांधी चौक, अम्बिकापुर जिला- सरगुजा में आयोजित रोजगार मेला में समय पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेला में विभिन्न कम्पनियों के निजी नियोजक- योजिका बुटीक एण्ड मैचिंग सेन्टर, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्शोरेन्स कम्पनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, सांई इलेक्ट्रिकल, आरबी सिंह इलेक्ट्रिकल, एसबीआई लाईफ इन्शोरेन्स, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, आदित्य बिरला कैपिटल, एसआईएस लिमिटेड नियोजक के द्वारा कारीगर (महिला), लाइफ प्लानिंग ऑफिसर (महिला), बीमा सलाहकार, ग्रामीण बीमा सलाहकार, शहरी बीमा सलाहकार, प्रशिक्षक नर्सरी से कक्षा 5 वीं, प्रशिक्षक कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं, इलेक्ट्रीशियन लाइफ मित्र, रिलेशनशिप ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर, ऑफिस वर्क, एजेंसी मैनेजर सीनियर एजेंसी मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, सुरक्षा जवान एवं जीटीओ आदि के कुल 613 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जानी है।

आवेदक की योग्यता दसवी से लेकर स्नातक तथा वेतनमान 5 हजार से 27 हजार तक निर्धारित किया गया है, साथ ही बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india