76 वां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल

अनिल साहू

*कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि*

सूरजपुर । 76 वां गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल अग्रसेन मैदान सूरजपुर में आज  सुबह संपन्न हुआ। कलेक्टर एस जयवर्धन और एसपी  प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी और निर्देशन में रिहर्सल कार्यक्रम किया गया, जिसमें सूरजपुर एस डी एम द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई गई। इस  कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप आयोजन के लिए कलेक्टर एवं एस पी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

इसके अलावा आज आयोजित इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न निजी एवम शासकीय स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर अनुशासन का परिचय दिया। आज के रिहर्सल कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में जिले के निवासी, विद्यार्थीगण एवम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

26 जनवरी को अग्रसेन स्टेडियम में आयोजित होने वाले  जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवम उसके बाद 11.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

76 वां गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के अवसर पर 26 जनवरी के समारोह में जिले के विकास की झलक को  दिखाती हुए विभागीय झांकी भी निकाली जायेगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में उम्दा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india