CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
शहीदे क़र्बला ईमाम हसन हुसैन की शहादत का पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गम का त्यौहार मोहर्रम ताजिया 29 जुलाई को मनाया जाएगा,
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष व जामा मस्जिद के सदर इरफ़ान सिद्दीकी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दस दिवसीय मोहर्रम गम का पर्व मुस्लिम समुदाय के तत्वधान मे मनाया जायेगा,
उन्होंने मोहर्रम पर्व पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर, एसपी सहित जिले के विभिन्न प्रसासनिक अधिकारियों को पत्र लेखन करते हुए मोहर्रम पर्व मे पर्याप्त पुलिस सुरक्षा,व्यवस्था पेयजल विजली,व्यवस्था ट्रेफिक पुलिस सहित समुचित व्यवस्था हेतु तथा उन्होंने बताया की मोहर्रम पर्व का दस दिवसीय त्यौहार हैँ शहर के लगभग सभी मुस्लिम मोहहला मे ताजिया का निर्माण किया और कराया जा रहा हैँ जहाँ पर इमाम बड़ा चौक मे फ़ातिया मिलाद सहित जलसे का भव्य आयोजन किया जाना है,,वहीं दसवीं तारीख 29 जुलाई को पहलाम होनी हैँ इस दिन जगह जगह ताजिया निकाला जाता हैँ तथा कई तरह के आकर्षक ताजियो के साथ हैरत अंगेज कला बाजी का भी आयोजन किया जाता हैँ जिसमे तलवार, लाठी भाला जैसे औजारों से अनेक हैरत कारनामे की प्रस्तुति किया जाता हैँ,
इस शुभ मुहूर्त के मौके पर जगह जगह भण्डारा प्रसाद सिरनी का वितरण समाज के द्वारा किया जाता है जिसमे लस्सी, शरबत खिचड़ी, सहित विभिन्न प्रकार के मिस्ठान वितरण किया जाता है यह पर्व हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत का पर्व के रूप मे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मातम स्वरूप मनाया जाता है
श्री सिद्दीकी ने समस्त लोगों से अपील करते हुए मोहर्रम पर्व मे सिरकत करने तथा शामिल होने आग्रह किया है, l