CG आजतक न्यूज़
.ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा लिफ्ट एन्ड शिफ्ट कम्पनी मे कार्यरत श्रमिकों को उनका मानदेय पूर्ण रूप से नहीं मिलने पर वेतन वृद्धि को लेकर रामानुजनगर के रेल्वे साईंडिंग स्थित धरना प्रदर्शन आंदोलन विगत 19 जुलाई से कर रहे थे
किन्तु धरना और हड़ताल से कोई भी समाधान नहीं होने की वजह से श्रमिकों को कांग्रेस पार्टी के किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमलेश दत्त तिवारी के नेतृत्व व समर्थन से 25 जुलाई को रेल परिवहन रोकने उनकी टीम मजदूरों के साथ मौजूद रहेगा
,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर सहित प्रसासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौप जानकारी दिया की रामानुजनगर चेक पोस्ट रेल्वे साईंडिंग मे रेल रोकने की कार्यवाही करेंगे तथा जबतक श्रमिकों को उनका वेतन वृद्धि नहीं किया जाता तबतक मजदूरों के आंदोलन हड़ताल मे उनका पूरा सहयोग समर्थन रहेगा 290 श्रमिकों के हड़ताल मे जाने के बाद लिफ्ट शिफ्ट कम्पनी के अधिकारीयों ने अनाड़ी अनुभव विहीन ग्रामीणों को जगह जगह ड्यूटी पर लगाया है.
किन्तु इनके एलसी के नौ गेटो मे कही कही स्टाप है कही कही नहीं होने से रेल्वे फाटक खुला है जिसमे दुर्घटना की असंका बना हुआ है
इस मामले का खबर प्रकासन किया गया था किन्तु अबतक खबर का संज्ञान नहीं लिए जाने से रेल्वे फाटक खुला छोड़ दिया गया है मालगाड़ी बेखौफ दौड़ाई जा रहीं है जिसमे बड़ी घटना को नेवता दिया जा रहा है l