CG आजतक न्यूज़
अंशु पाण्डेय
वर्षों अरसे के बाद ग्रामीणों को मिला विद्युतीकरण का लाभ
क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े के अथक प्रयास से ग्रामीणों को मिला विद्युतीकरण का लाभ
बिजली ना होने से लालटेन के सहारे जीवन यापन कर रहे थे ग्रामीण ।
ओड़गी ।सूरजपुर ब्रेकिंग
ज्ञात हो कि ओड़गी मुख्यालय के दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ना होने से लालटेन के सहारे जीवन यापन करने में मजबूर थे ग्रामीण बिजली ना होने के कारण दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लालटेन के सहारे अपना पढ़ाई लिखाई करने के लिए मजबूर थे वही ग्रामीण भी खेती किसानी के वक्त ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के अथक प्रयास से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों में विद्युतीकरण होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
मुख्यालय के इन ग्राम पंचायतों में पहुंची लाइट* टमकी , मसनकी , बेदनी, करवां,पुतकी, विशालपुर, देवड़ी, पासल, सपहा, मैं बिजली विद्युत वितरण हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े पहुंचते थे तो हम लोग सर्वप्रथम बिजली के समस्या से अवगत कराते थे श्री विधायक के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द विद्युतीकरण होगा विद्युतीकरण हो जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
तो वही ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार भी जताया है वही क्षेत्र के ग्रामीणों को लो वोल्टेज के समस्याओं से जूझना पड़ता था वहां भी वोल्टेज के समस्याओं का समाधान करते हुए सब स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया है
चंद्रा में नवीन विद्युत उप केंद्र का स्थापना, करंवा मैं नवीन विद्युत उपकेंद्र का स्थापना, सलका मैं नवीन कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का स्थापना, चांदनी बिहारपुर में नवीन कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का स्थापना, लटोरी मैं नवीन कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का स्थापना हो जाने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज के समस्याओं से निजात मिली है तो वही क्षेत्र में विद्युतीकरण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने में आसानी हो गया है वही क्षेत्र के ग्रामीणों को खेती किसानी के वक्त बिजली के माध्यम से खेती करने में आसानी हो गया है
इस संबंध में क्या कहते हैं क्षेत्र के ग्रामीण
वर्षों से बिजली समस्या से क्षेत्र के ग्रामीण जूझ रहे थे बिजली ना होने के कारण ग्रामीणों को खेती किसानी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था एवं गांव के बच्चों को भी पढ़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था
क्षेत्रीय विधायक के पहल से ग्रामीणों को विद्युतीकरण का लाभ मिल रहा है
ताराचंद नाविक
उपसरपंच मसनकी
बिजली की समस्या समाप्त हो जाने से ग्रामीणों में राहत की सांस ली है क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े से हम सब ग्रामीण श्री विधायक से लगातार विद्युतीकरण का मांग किया गया था उनके प्रयास से आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्रामीणों को विद्युतीकरण का लाभ मिला है ।
मकसूदन चेरवा
मसनकी
आज भी कई ग्राम पंचायत विद्युतीकरण से अछूता लो वोल्टेज का समस्या
एक और जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं तो वही आज भी दुरुस्त अंचल के कई ग्राम पंचायतें कुलहुआ, महुली, खैरा, करौटी , जोगड़ा, नवडीहा, मोहरशोप, जुड़मनिया, उमझर, रामगढ़, ये नेशनल पार्क से बाहर है जहा लाइट जा सकता है
परंतु विद्युतीकरण ना होने के कारण डिबरी के सहारे जीवन यापन करने से मजबूर हैं
तो जिन क्षेत्रों के ग्रामीणों को बिजली का लाभ मिल रहा है वहां लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
क्या कहते हैं सत्ता पक्ष के नेता
संसदीय सचिव क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाडे के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के ग्रामीणों के मांग के अनुसार दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है आने वाले समय में अन्य ग्राम पंचायतों में भी विद्युतीकरण का काम प्रारंभ होगा
पारसनाथ राजवाड़े
क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
भगवती राजवाड़े के द्वारा बताया गया कि कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को शासन के योजनाओं का लाभ मिले जिन गांवों में आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ था आज उन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को विद्युतीकरण का लाभ मिल रहा है
कांग्रेस सरकार सभी वर्ग मितानिन कर्मचारी के लिए भी शासन काम कर रही है,
जिन ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है वहां भी जल्द विद्युतीकरण हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं ।
भगवती राजवाड़े
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
सूरजपुर
क्या करते हैं विपक्ष के नेता
15 साल भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची थी वहां भारतीय जनता पार्टी के सरकार में गांव गांव में बिजली सुविधा मुहैया कराई गई है कांग्रेस सरकार आते ही गांव में बिजली की समस्या अधिक बढ़ गई है
आज भी कई गांव के ट्रांसफॉर्मर खराब है तो दूरस्थ अंचल के ग्राम पंचायतों में आज भी विद्युतीकरण नहीं पहुंच पाई है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है ।
बाबूलाल अग्रवाल
जिला अध्यक्ष भाजपा
सूरजपुर
राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती है उस के माध्यम से विद्युतीकरण का काम प्रारंभ होता है केंद्र सरकार के योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण हुई है उसका स्नेक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय विधायक ले रहे हैं ।
राजेश तिवारी
अध्यक्ष भाजपा
मंडल ओड़गी
क्या कहते हैं बिजली विभाग के,, डी,,
ऐसा गांव जो विद्युत विहीन है जहा विद्युत नही पहुंचा है वहा का सर्वे और किस गांव में पहुंचा है उस गांव के मजरा टोला पारा में यदि इलेक्ट्रिफिकेशन नही हुआ है
तो उसका डीपीपीआर हमने पूरे जिले का भेजा हुआ है । लो वोल्टेज के लिए फंड मिला हुआ है एस्टीमेट बना के अप्रूवल के लिए भेजा हुआ है ।जिसमे 115600000 का अप्रूवल और सेंशन हो चुका है
वो काम निविदा पश्चात काम चालू है,कुछ इस्टीमेट है जो स्वीकृति के लिए बचा हुआ है,वृहत रूप से हमारा काम चल रहा है ।
बसंत सोम
डी बिजली विभाग
सूरजपुर