स्टेट सीनियर बैडमिंटन चम्पीयनशीप मे रायपुर विजेता रहा

स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रायपुर रहा सिरमौर।

 

यश,आयुष,सुजय,तनु व हर्षिता बने स्टेट चैंपियन।

 

दुर्ग,बिलासपुर,सरगुजा का बेहतर प्रदर्शन।

 

।सूरजपुर ब्रेकिंग 

 

योनेक्स सनराईज 22 वीं स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का मुकाबला भारी कशमकश के बीच संपन्न होने के साथ यश योगी बिलासपुर, आयुष मखीजा, सुजय तंबोली रायपुर, तनु चंद्रा यूनियन क्लब रायपुर, हर्षिता अग्रवाल यूनियन क्लब रायपुर ने स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के अलग-अलग वर्गों जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई से जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर के आतिथ्य में स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप आहूत थी। 02 अगस्त को स्पर्धा के अंतिम दिन फाईनल के मुकाबले में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भारी कशमकश के साथ खिताब अपने नाम किया। विदित हो कि इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से लगभग 200 से ऊपर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और आपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। 29 जुलाई को प्रारंभ हुए चैंपियनशिप में 02 दिनों तक ट्रायल व क्वालीफाइंग मैच संपन्न हुए। इसके उपरांत मेन ड्रा के मैचों में चैंपियनशिप के समस्त में संपन्न हुए। जिसमें क्वार्टर फाईनल और सेमीफाईनल के बाद फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ स्टेट की टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया। इस दौरान सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसिला, एसडीएम रवि सिंह व सेंट्रल ऑफ बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों व डीलर की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।संपन्न हुए टूर्नामेंट में बिलासपुर के यश योगी ने एकल के मुकाबले में विजेता तथा रायपुर के जयादित्य प्रताप सिंह ने उपविजेता रह। वही युगल में रायपुर के आयुष माखजा व सुजय तंबोली विजेता तथा दुर्ग के एमवी अभिषेक व सरगुजा के परमजीत सिंह छाबड़ा उपविजेता रहे। महिला वर्ग के एकल मुकाबले में यूनियन क्लब रायपुर की तनु चंद्रा विजेता व यूनियन क्लब की हिरल चौहान उपविजेता रही। मिश्रित युगल में आयुष माखीजा व हर्षिता अग्रवाल विजेता तथा एमवी अभिषेक व रामा दत्ता उपविजेता रही। प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बालौद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, सारंगढ़, भिलाई, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, महासमुंद सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी चैम्पियनशीप में भाग लिया।रैफरी प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह,नरेन्द्र पटेल, दिव्यानी सिया, रोहित दिवेकर, घनश्याम सोनी व आदित्य भट्टाचार्य की टीम ने चैम्पियनशिप को सम्पन्न कराया।

आयोजन को सफल बनाने में अनिल गोयल,संदीप अग्रवाल,बांके बिहारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रमोद तायल, रितेश अग्रवाल, सोमेश सिंह लांबा, नीलकर्ण राजवाड़े, हरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, सनी अग्रवाल, प्रसून गोयल, एससी मुखर्जी, विजय हथगेन, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, प्रसिद्ध गोस्वामी,नैतिक अग्रवाल,प्रणय अग्रवाल,निकिल मित्तल,मनोज मित्तल,पिंटू अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, फिरदौस रजा, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, सुमित मित्तल, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत, नीरज निगम, मुन्ना जिंदिया,रूपेश भगत सहित बैडमिंटन संघ टीम सक्रिय रही। सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों सहित क्वाटर फाईनल,सेमी फाईनल के खिलाड़ियों को नगद व विनर-रनर ट्राफी से सम्मानित किया गया।

 

नगर में रह 5 दिन खेल का वातावरण।

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान शहर में भी 5 दिनों तक खेलो का वतावरण बना रहा। इस दौरान स्थानीय कॉलेज व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ गणमान्य जन व खेल प्रेमी बड़ी तादाद में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बैडमिंटन हॉल पहुंचे और स्टेट चैंपियनशिप में अपने खेल का प्रदर्शन दिखा रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेलों का आनंद भी लिया।

 

बैडमिंटन संघ ने किया आभार व्यक्त।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संदीप अग्रवाल ने समस्त प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए मिले सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद व्यक्त किया है। उन्होंने पीआरए ग्रुप, जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, एस ई सी एल प्रबंधन, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, नगर पालिका परिषद सहित पार्षद व एल्डरमैन सहित नगर के व्यापारिक संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर वासियों व प्रशासन के सहयोग से ही इतने बड़ा आयोजन संपन्न हो पाया है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india